रसड़ा (बलिया) से संतोष सिंह
रसड़ा नगर के स्टेशन रोड पर अंग्रेजी शराब दुकान के पास एक पंक्चर बनाने वाले की दुकान से शनिवार को उच्चकों ने बाइक पर हाथ साफ कर दिया. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी है.
बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के बघौली निवासी अमित तिवारी पुत्र अक्षवर नाथ तिवारी अपनी बाइक सुपर स्पेलेंडर नं. यूपी 60 AA 9832 को खड़ी करके डिवाडर के उस पार ट्रक चालक से हिसाब करने लगे. वापस लौटने पर बाइक न देख इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दिए. सूचना पर पहुंची सीसीटीवी का फुटेज निकाल कर जांच में जुटी है.