![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
दुबहड़ (बलिया)। क्षेत्र के सवंरुबांध स्थित लोरिक डीह के स्थान पर गुरुवार के दिन मां दुर्गा हनुमान मंदिर एवं वीर लोरिक की विशाल प्रतिमा लगाने के लिए भूमि पूजन का कार्यक्रम संत बाबा राम बालक दास के शिष्य गोपाल दास जी के द्वारा मंत्रोचार के बीच संपन्न हुआ. इस मौके पर यदुवंशी समाज के लोग अधिक से अधिक संख्या में मौजूद रहे. इस मौके पर लोगों ने कहा कि वीर लोरिक डीह के स्थान पर मूर्ति लग जाने से यदुवंशी समाज तथा अन्य लोगों को वीर लोरिक के इतिहास की जानकारी आसानी से हो जाएगी. इस मौके पर राज मंगल यादव उदय नारायण चतुर्वेदी, संयोजक राम नारायण यादव पहलवान, विजय शंकर यादव, जयराम शास्त्री, लूड्डू पान्डेय, वीरेंद्र राम, सत्यराम यादव, रामेश्वर पासवान, विश्वनाथ यादव, पप्पू सिंह, डॉ सुरेशचंद प्रसाद, उदयनारायण, रघुपति, महेंद्र आदि लोग रहे.