बलिया। आजादी के प्रथम शहीद मंगल पाण्डेय के गांव उनकी स्मृति में बना शहीद मंगल पाण्डेय राजकीय महाविद्यालय निर्माण एजेंसियों की धीमी गति के कारण अधजल में पड़ा है. मंथर गति से चल रहे निर्माण कार्य का किसी सक्षम अधिकारी ने कभी मौका मुआयना भी नहीं किया है.
महाविद्यालय परिसर में बन रहे केमेस्ट्री लैब का निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है. राज्य सरकार द्वारा 70 लाख रूपये अवमुक्त किए जाने के बाद भी निर्माण एजेंसी ने कार्य को अंतिम अंजाम तक नहीं पहुंचाया है. निर्माण एजेंसी तथा ठेकेदार का कहना है कि धनराशि विलम्ब से अवमुक्त किए जाने के कारण निर्माण कार्य अंधूरा है.
राजकीय महिला महाविद्यालय में लैब की कमी के कारण लड़कियां प्रेक्टिकल नहीं कर पाती है. इस सरकारी लापरवाही के कारण बालिकाओं को अधूरी शिक्षा लेकर घर जाना पड़ता है. मंगल पाण्डेय विचार मंच ने अधूरे निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने की मांग की है.