
बांसडीह, बलिया. बांसडीह तहसील क्षेत्र में सरकारी बस डिपो नहीं होने को लेकर युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अभिजीत तिवारी सत्यम ने उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह को लखनऊ में पत्रक सौप कर बांसडीह में सरकारी बस डिपो के निर्माण की मांग की.
युवा कांगेस के प्रदेश महा सचिव अभिजीत सत्यम ने कहा कि सरकारी बस डिपो का निर्माण अगर बांसडीह में होता है तो क्षेत्रीय लोगों के साथ साथ पूरे तहसील क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिलेगा. क्योकि लोगों को सरकारी बस की सुविधा लेने के लिए जिला मुख्यालय पर जाना पड़ता है. जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इतना ही नहीं बूढ़े बुजर्गो को और ही परेशानी होती है.
वहीं युवा कांग्रेस के प्रदेश महा सचिव ने आम जन मानस के हितों को देखते हुवे उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री को पत्रक सौपकर सरकारी बस डिपो के निर्माण की मांग की है.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
(बांसडीह संवाददाता रवि शंकर पाण्डेय की रिपोर्ट)