स्टेट बैंक में पैसा निकालने गए युवक पर पुलिस ने कहर बरपाया, हालत गंभीर

बिल्थरारोड (बलिया)। भारतीय स्टेट बैंक की स्थानीय शाखा पर शनिवार को पैसा निकालने गए युवक पर पुलिस ने जमकर कहर बरपाया. पुलिस द्वारा युवक की पिटाई से भड़के पुरुषों व महिलाओं ने पुलिस चौकी सीयर का घेराव कर जमकर हंगामा किया. नतीजतन भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई. घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर पर ले जाया गया. वहां इलाज के बाद चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. इस घटना को लेकर लोगों में जबरदस्त आक्रोश है.

इसे भी पढ़ें – नोटबंदी से आम जनता को कोई परेशानी नहीं – सुब्रत पाठक

इसे भी पढ़ें – नोटबन्दी – बैंक ग्राहकों ने नगरा-बेल्थरारोड रोड जाम कर दिया

उभावं थाना क्षेत्र के बेल्थरा बाजार निवासी संजय साहनी (35) पैसा निकालने भारतीय स्टेट बैंक की स्थानीय शाखा पर आया था. पासबुक में बैलेंस की जानकारी के बाद पैसा निकालने की जुगत में संजय था. इसी दौरान मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज संतोष यादव ने युवक की जमकर पिटाई कर दी. नतीजतन संजय गंभीर रूप से घायल हो गया. इस स्थिति को देख जनता बिफर पड़ी. विरोध में लोगों ने पुलिस चौकी का घेराव कर दिया. स्थिति देख पुलिस के हाथ पांव फूलने लगे. चौकी इंचार्ज अपने किए पर अफसोस जताने लगे. इस मामले को शांत करने का प्रयास करने लगे.

इसे भी पढ़ें – दुबहड़ में बैंक से पैसे न मिलने पर महिलाओं ने एनएच 31 को किया जाम

इसे भी पढ़ें – रसड़ा में एटीएम में तोड़फोड़ करने वाले युवक को जेल भेजा

घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक गोरख पासवान अस्पताल पहुंच गए और घायल संजय की हाल की जानकारी करने के बाद दूरभाष पर पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण से बात कर चौकी इंचार्ज संतोष यादव द्वारा की गई कार्रवाई के बारे में बताया. विधायक गोरख पासवान ने कहा कि पुलिस द्वारा जनता का उत्पीड़न कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने पुलिसिया कार्रवाई की निंदा की.

इसे भी पढ़ें – एटीएम से पैसा न निकलने पर सिकंदरपुर में तोड़फोड़

इसे भी पढ़ें – नोटबंदी ने की आलू किसानों की बोलती बंद

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’