आंधी व बारिश से हुआ दिन की शुरुआत,बिजली के खम्भे व तार लटके

Aandhi_Barish_1_700

बैरिया(बलिया)। मंगलवार को भोर में तेज आंधी और पानी से रानीगंज बाजार व बीवी टोला में कई जगह विद्युत खम्भे उखड़ गए. कई जगह विद्युत तार काफी नीचे तक लटक गए हैं .

Aandhi_Barish_700
Aandhi_Barish_700

वही कई वृक्ष भी टूट कर गिर गये. जिससे विद्युत सेवा बाधित हो गयी है. समाचार लिखे जाने तक टूटे हुए विद्युत खम्भे व तार को ठीक करने के लिए विद्युत विभाग के एक भी कर्मचारी कार्य करते नहीं देखेगा गये. वही तेज आंधी व हल्की बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’