बलिया: प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि नगर पंचायत बनने वाली नगरा और रतसर में व्यवस्था सुदृढ़ करने पर अभी से काम शुरू हो जाना चाहिए. पानी निकासी की व्यवस्था के साथ पर्याप्त रोड लाइट, सड़कों की मरम्मत आदि का खाका खींच लिया जाए.
इसके लिए जिला प्रशासन प्रस्ताव बनाकर भेजे, ताकि दोनों को नगर जैसी सुविधाओं से लैस किया जा सके. राजभर सोमवार को डाकबंगले में डीएम, एसपी, सीडीओ और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक में ये बातें कहीं.
उन्होंने कानून-व्यवस्था व विकास कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी ली. खासतौर पर आगामी दिनों में नगर पंचायत बनने वाली नगरा व रतसर की प्रगति के बारे में भी जाना.
डीएम ने बताया कि नगरा के लिए सुझाव/आपत्ति के लिए अधिसूचना जारी हो गई है. जो आपत्ति आएगी उसे शासन को भेजा जाएगा. वहां से निराकरण के बाद अंतिम अधिसूचना जारी होगी.
वहीं, रतसर के लिए सुझाव/आपत्ति लेने के लिए अधिसूचना जल्द जारी होगी. डीएम ने यह भी बताया कि नगरा व रतसर में फिलहाल कूड़ा कलेक्शन, रोड लाइट और ड्रेनेज की बेहतर व्यवस्था पर पूरा जोर है.
बैठक में अन्य कुछ नगर पंचायतों के सीमा विस्तार पर भी चर्चा हुई. नगरपालिका परिषद बलिया की सीमा विस्तार के बाबत जिलाधिकारी ने बताया कि नपा बोर्ड से प्रस्ताव पास हो गया है, लेकिन इस पर अभी भी एक्सरसाइज की जरूरत है.
जहां सीमा विस्तार का प्रस्ताव है, संबंधित तहसीलदार और अधिशासी अधिकारी की टीम को डिटेल तैयार करने का निर्देश दिया गया है.
भव्य हो गंगा यात्रा इस पर हमारा फोकस
डीएम श्रीहरि प्रताप शाही ने गंगा यात्रा की तैयारियों के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि इस यात्रा की भव्यता पर हमारा पूरा जोर है. यात्रा कोड़हरा नौबरार से शुरू होगी और जगह-जगह स्वागत सभा होगी.
बैठक में एसपी देवेंद्र नाथ, सीडीओ बद्रीनाथ सिंह सिटी मजिस्ट्रेट बृज किशोर दूबे, एसडीएम रसड़ा विपिन कुमार जैन, एसडीएम बाँसडीह दुष्यंत मौर्य, तहसीलदार सदर शिवसागर दूबे आदि भी मौजूद थे.