सिकन्दरपुर (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के जलालीपुर चट्टी पर शुक्रवार की देर रात खड़ी ट्रक से टकरा जाने से 30 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. परिवार वाले इलाज हेतु उसे सदर अस्पताल बलिया ले गए हैं.
जलालीपुर निवासी नसरुद्दीन (30) बाइक द्वारा सिकन्दरपुर बस स्टेशन से घर जा रहा था कि जलालीपुर चट्टी पर खड़ी लोडेड ट्रक को कोहरे के कारण देख नहीं पाया और बाइक सहित जा टकराया. इस हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ गए और वह दूर जा गिरा. टकराने की आवज सुनकर लोग घरों से बहार निकल परिवार वालों को सूचना दिए. परिवार वाले आनन फानन में उसे सीएचसी सिकन्दरपुर ले गए, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीरावस्था में डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.