घरों को फूल पौधों से सजाने का शौक पालें – बैरिया विधायक

बैरिया (बलिया) से वीरेंद्र नाथ मिश्र

बैरिया के भाजपा विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह ने रविवार को कोटवा गांव में एसएस नर्सरी का फीता काटकर उद्घाटन किया.

इस अवसर पर विधायक ने वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश के प्राचीन परंपरा में वृक्ष, फूल, फल आदि तरह-तरह के पौधों का बहुत महत्व रहा है. वर्तमान दौर में जब पेड़ कटने लगे तो पर्यावरण असंतुलन हम लोगों के सामने उपस्थित हो गया है. बाढ़-कटान हो या फिर छाया अथवा फल, फूल या हमारे तरह-तरह के उपयोग के लिए सामग्री सबके लिए वृक्ष जरूरी है.

बैरिया विधायक बोले, यह बहुत अच्छी बात है कि यहां आज नर्सरी का शुभारंभ हुआ. सभी लोगों से अनुरोध है कि अपने परिवार के हर सदस्य के नाम एक वृक्ष जरूर लगाएं. यह भी बहुत अच्छा हो सकता है कि हम अपने जीवन के महत्वपूर्ण अवसर जैसे बच्चों का जन्मदिन, विवाह, पुरखों की स्मृति आदि पर कम से कम एक पौधा जरूर लगाएं और उसकी देखभाल भी करें. घरों को फूल पौधों से सजाने का शौक पालें. इस अवसर पर डॉ. सुदर्शन गिरी, पूर्व प्रधान प्रेम शंकर सिंह, विनोद सिंह, रामजी भारती, इंद्र भूषण सिंह, राजन सिंह, छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष रवि सिंह, रामबालक सिंह सहित काफी गणमान्य लोग उपस्थित रहे. समस्त आगंतुकों का स्वागत नर्सरी के डायरेक्टर देवानंद गिरी ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’