उप चुनाव में गाजीपुर जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर सपा की जीत

​गाजीपुर। जिला पंचायत अध्‍यक्ष पद के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने एक बार फिर इतिहास दोहराते हुए अध्‍यक्ष पद पर कब्‍जा कर लिया है. सपा प्रत्‍याशी आशा यादव पत्‍नी विजय यादव भारी बहुमत से विजयी हुई हैं. सपा प्रत्‍याशी आशा यादव ने बागी प्रत्‍याशी धर्मदेव यादव को 58 मतों से पराजित किया है. जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने बताया कि मतगणना के बाद कुल 67 मतों में से सपा प्रत्‍याशी आशा यादव को 58 मत और धर्मदेव यादव को केवल 9 मत मिले हैं. आशा यादव ने अपनी इस जीत पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा है कि यह गाजीपुर की जनता की जीत है. वह विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगी. वहीं धर्मदेव यादव ने कहा कि उन्हें धन-बल के सामने ईमानदारी के 9 वोट मिले हैं. उन्होंने इसके लिए सहयोगियों को बधाई दी. मतदान और मतगणना के दौरान प्रशासन ने चाक-चौबंद, सुरक्षा-व्‍यवस्‍था की थी.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE