गौरी भईया फेफना खेल महोत्सव
खेल महोत्सव का ओवर ऑल चैंपियन हुआ सोहांव
खेल मंत्री गिरीश चंद यादव ने किया विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत
नरहीं, बलिया. गौरी भईया फेफना खेल महोत्सव के ओवर ऑल चैंपियनशिप पर विकास खंड सोहांव की टीम ने कब्जा जमाया . उत्तर प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद यादव ने सभी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया .
खेल महोत्सव में खेल मंत्री ने अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय खिलाड़ियों को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया . विशिष्ट अतिथि के रूप में बांसडीह विधायक केतकी सिंह, ब्लॉक प्रमुख अजिताभ राय, चेयरमैन अमरजीत सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह व पियूष राय उपस्थित रहे . कार्यक्रम संयोजक व पूर्व खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी ने सभी आगंतुकों का स्वागत व धन्यवाद ज्ञापन किया.
मुख्य अतिथि गिरीश चंद यादव व अन्य विशिष्ट जन ने गौरी भईया के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पर्चान कर समापन व पुरस्कार वितरण समारोह का शुभारंभ किया. इसके बाद सूबे के खेल मंत्री ने बालक व बालिका कबड्डी फाइनल के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मुकाबला प्रारंभ किया . समापन समारोह में कबड्डी सीनियर बालक वर्ग के फाइनल मुकाबले में नरहीं की टीम ने शाहपुर बभनौली को मात दी, वहीं जूनियर बालिका वर्ग के फाइनल में प्राथमिक विद्यालय नरहीं नंबर एक की टीम विजेता हुई .
खेल महोत्सव में निर्णायक की भूमिका निभाने के लिए विनय राय, पवन राय, अनूप राय, अवनीश राय, मोहम्मद खुर्शीद, गयासुद्दीन, धर्मेंद्र पांडे, रोहित भारद्वाज, अजय सिंह, अंकित ठाकुर, कमल राय, शिवम राय, गोपाल राय, मोहित राय, संजय पांडे, भक्ति विक्रम सिंह, अजय राय आदि को भी खेल मंत्री ने सम्मानित किया .इस अवसर पर सुरेंद्र नाथ राय, समीर राय, रामनारायण पासवान, टुनटुन उपाध्याय, सिद्धार्थ सिंह, अंजनी ओझा, उमेश सिंह, रूपक सिंह, सूर्यदेव राय, अंजनी राय, भरत राय, नितेश राय, राजू सिंह आदि उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन जिला वॉलीबाल एसोसिएशन के सचिव नीरज राय ने किया .
खेल विभूतियों का हुआ सम्मान
बलिया .गौरी भईया फेफना खेल महोत्सव के समापन समारोह में बलिया व गाजीपुर के 51 अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय खिलाड़ियों को खेल मंत्री गिरीश चंद यादव व पूर्व खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी ने सम्मानित किया .इस अवसर पर अंतराष्ट्रीय वॉलीबाल खिलाड़ी चंद्रकांत राय, अंतरराष्ट्रीय एथलीट सत्येंद्र सिंह व अंतर राष्ट्रीय खो खो खिलाड़ी मृगेन्दु राय को सम्मानित किया गया .
लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड के लिए लल्लन राय, अक्षय कुमार राय को सम्मानित किया गया. ख्यातिलब्ध प्रशिक्षक की भूमिका के लिए डॉ. राधेश्याम राय, डॉ. अतुल सिन्हा, रमेश राय, जवाहर लाल यादव, अरविंद सिंह, मोहम्मद इरफान, सरदार मोहम्मद अफजल, सच्चिदानंद राय आदि को सम्मानित किया गया . वहीं राष्ट्रीय खिलाड़ी रामाश्रय राय, निरंजन राय, अजय राय, ऋषितोष राय, शेषनाथ कुशवाहा, रामनारायण राय, अभिषेक राय, जयकिशन राय, प्रियेश राय, तेजस्विनी सिंह, अरविंद कन्नौजिया, सूर्यकांत सिंह, कार्तिक अंचल, तनय सिंह, आदित्य, मनोज पांडे, विवेक राय आदि को खेल मंत्री ने सम्मानित किया .
-
नरही से विशंभर प्रसाद की रिपोर्ट
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/