खेल महोत्सव का आयोजन, गौरी भईया के नाम पर लगेगा फेफना में खेल कुंभ

Sports festival organized, Sports Kumbh will be organized in Fefna in the name of Gauri Bhaiya
खेल महोत्सव का आयोजन, गौरी भईया के नाम पर लगेगा फेफना में खेल कुंभ

 

बलिया. गौरी भईया ‘फेफना खेल महोत्सव’ का आयोजन 7 से 27 नवंबर तक किया जाएगा. आयोजन गौरी भईया के व्यक्तित्व और कृतित्व के अनुरूप ही ऐतिहासिक होगा. आयोजन का का मुख्य उद्देश्य बच्चों को खेल मैदान से जोड़ना तथा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए खेल संस्कृति का विकास करना है.

पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी ने बताया कि त्रिस्तरीय, खेल आयोजन के अंतर्गत सवर्प्रथम, न्याय पंचायत फिर ब्लॉक स्तरीय और फिर फेफना खेल महोत्सव का मुख्य आयोजन किया जाएगा. बालक व बालिका वर्ग के जूनियर तथा सीनियर दोनों आयु वर्ग में सभी स्पर्धाओं का आयोजन होगा. खेल समाहरोह के माध्यम से क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा.

फेफना महोत्सव में शामिल होंगे ये खेल
समाहरोह में क्रिकेट, वॉलीबॉल, कबड्डी, एवम् फुटबाल के अलावा एथलेटिक्स में 100, 200, 400, 1500 मीटर व पांच किलो दौड़ व लंबी कूद व गोला प्रक्षेप खेलों का आयोजन किया जाएगा.

ऑनलाइन आवेदन करे 
खिलाड़ियों का आवेदन एवम् ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है. जो 6 नवंबर तक किया जाएगा. सवर्प्रथम न्याय स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा.

इन स्थानों पर होगा आयोजन
खेलों का शुभारंभ न्याय पंचायत नरही, कारो चितबड़ागांव से होगा. सात नवंबर को न्याय पंचायत नरही की प्रतियोगिता खेल मैदान नरहीं तथा चितबड़ागांव, कारो व सुजायत की प्रतियोगिता चितबड़ागांव में आयोजित की जाएगी.

आठ नवंबर को न्याय पंचायत नारायनपुर, सरयां, सोहांव, लक्ष्मणपुर व दौलतपुर की खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. नारायनपुर व सरयां की प्रतियोगिता का आयोजन उजियार वहीं सोहांव व लक्ष्मणपुर का सोहांव तथा , दौलतपुर का आयोजन अन्नू राय बाबा कॉलेज, चौरा में किया जाएगा.

नौ नवंबर को पंचखोरा, रतसड़कला, शाहपुर, जनऊपुर व अमडरिया की  न्याय पंचायत खेल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी.  वहीं न्याय की पंचायत गडवार, खरहाटार, संवरूपुर की प्रतियोगिता का आयोजन, 10 नवंबर को होगा.

  • आशीष दुबे की रिपोर्ट

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’