बच्चों की कबड्डी के साथ सेंट जॉन कानवेंट में खेल प्रतियोगिता शुरू

सिकन्दरपुर : सेंटजान कानवेंट स्कूल के खेल मैदान में रविवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता स्पर्धा 2020 का शुभारंभ हुआ. हर कक्षा के प्रतिभागियों ने विभिन्न खेलों में अपना जौहर दिखाया.

स्पर्धा का शुभारंभ लोकतंत्र सेनानी शंभूनाथ मिश्रा ने फीता काटकर किया. उन्होंने कहा कि जीवन में खेल की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है. खेल हमें अनुशासन सिखाता है.

विभिन्न खेलों की कड़ी में छोटे बच्चों के बीच कबड्डी के साथ खेल प्रतियोगिता शुरू की गयी. इसके बाद विभिन्न कक्षाओं के प्रतिभागियों ने अपने खेल का प्रदर्शन किया.

स्कूल के विद्यार्थियों ने मुख्य रूप से फ्रॉग रेस, स्लो साइकिल रेस, कुर्सी दौड़, 20, 30 और 50 मीटर दौड़, गोला फेंक, रस्सा खींच में भाग लिया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

एक सप्ताह तक चलने वाले वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों का आयोजन किया जाएगा. इस मौके पर प्रबंधक डीएन तिवारी, मैनेजिंग इंचार्ज अभिषेक तिवारी, व्यवस्थापक मीना तिवारी, दिलीप जायसवाल आदि मौजूद रहे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE