बलिया। श्री मुमटाइ कॉलेज के क्रीड़ांगन में श्री मुरली मनोहर जयन्ती समारोह मंगलवार को आरम्भ हुआ. खेल-कूद समारोह का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक कुमार श्रीवास्तव ने किया. इस अवसर पर उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को खेल के प्रति निष्ठा व अनुशासन की शपथ दिलाई. झण्डोतोलन के बाद मशाल प्रज्जवलित कर खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया.
प्रधानाचार्य ने कहा कि जयन्ती समारोह के क्रम में होने वाले खेल कूद प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्रों को अपना कौशल दिखाने का अवसर प्रदान करता है. उन्होंने कहा कि खेल हमें आपसी सद्भाव, प्रेम व अनुशासन बनाए रखने व जीवन में आगे बढ़ने की सीख लेने के लिए प्रेरित किया. खेल कूद प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में उप प्रधानाचार्य, रामेश्वर प्रसाद राम, राघव जी ओझा, सन्तोष कुमार , रविन्द्र नाथ राय आदि उपस्थित रहे. प्रतियोगिता के आयोजन में अवकाश प्राप्त क्रीड़ा प्रवक्ता रमेश श्रीवास्तव व प्रवक्ता सुरेन्द्र नाथ शुक्ल का उल्लेखनीय योगदान रहा.