वीर लोरिक स्टेडियम में खेल प्रतियोगिता

बलिया. खेल निदेशालय, उत्तर प्रदेश, द्वारा संचालित आवासीय क्रीड़ा छात्रावासों में वर्ष 2022-2023 में सूचीबद्ध खेलों मेें प्रवेश हेतु 12 वर्ष से कम एवं 15 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक व बालिकाओे के जिला एवं मण्डल स्तरीय ट्रायल निम्नांकित विवरण केे अनुसार जिला खेल कार्यालय, बलिया द्वारा वीर लोरिक स्पोटर्स स्टेडियम, बलिया में आयोजित किये जायेंगे.

उक्त आवासीय क्रीड़ा छ़ात्रावास में प्रवेष के लिए ट्रायल्स में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की आयु दिनांक 1 अप्रैल, 2022 को जिम्नास्टिक एवं तैराकी खेलों में 12 वर्ष तथा अन्य खेलों मेें 15 वर्ष से कम होनी चाहिए.

इस कार्यालय द्वारा दिनांक 15 से 17 अप्रैल, 2022 तक आयोजित चयन ट्रायल्स क्रिकेट को छोड़कर अन्य सभी ट्रायल्स स्थगित कर दिये गये है. जिसमें दिनांक 15 अप्रैल, 2022 को आयोजित वालीबाल, बैडमिन्टन, व टेबिल टेनिस (बालिका) दिनांक 16 अप्रैल,2022 को बास्केटबाल व कबड्डी (बालक) एवं दिनांक 17 अप्रैल 2022 को बास्केटबाल व कबड्डी (बालिका) चयन/ट्रायल में पर्याप्त संख्या में खिलाड़ियों के उपस्थित न होने के कारण इन सभी खेलों का चयन/ट्रायल दिनांक 19 अप्रैल, 2022 को फिर से होगा.

शेष अन्य चयन ट्रायल पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 18 अप्रैल, 2022 को एथलेटिक्स, जूडो, बाक्सिंग, व हैण्डबाल तथा 19 अप्रैल, 2022 को एथलेटिक्स व हैण्डबाल (बालिका) पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार ही आयोजित किये जायेंगे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

चयन व ट्रायल्स  में सम्मिलित होने हेतु 10 रुपये-पैसे प्रति का फार्म जिला खेल कार्यालय बलिया में उपलब्ध है, जो किसी भी कार्य दिवस में प्राप्त किया जा सकता है.

उपरोक्त जिला स्तरीय चयन व ट्रायल  में भाग लेने हेतु इच्छुक प्रतिभागी निर्धारित तिथियों में जिला खेल कार्यालय, स्पोटर्स स्टेडियम, बलिया में उपस्थित होकर उपरोक्त चयन व ट्रायल्स से सम्बन्धित अधिक जानकारी हेतु जिला खेल कार्यालय, स्पोटर्स स्टेडियम, बलिया में किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क किया जा सकता है.

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)

 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE