दिव्यांग बच्चों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित, दिये पुरस्कार

बलिया : पूर्व ब्लॉक प्रमुख और रतसर इन्टर कालेज के प्रबंधक अखण्डा नन्द सिंह की 5वी पुण्यतिथि पर अक्सा एजुकेशनल सोशल वेलफेयर सोसायटी के तहत दिव्यांग बच्चों में खेलकूद प्रतियोगिता करायी गयी.

सर्वप्रथम दिव्यांग बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया. मुख्य अतिथि और गणमान्य अतिथियों ने अखण्डानन्द सिंह के चित्र पर फूल चढ़ा और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम शुरू किया.

वीर लोरिक स्टेडियम बलिया में आयोजित दिव्यांगों की खेल-कूद प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी रामाश्रय ने कहा कि स्व० सिंह की अपने बच्चों को दी गई परवरिश इस समारोह में नजर आ रही है.

रतसड़ की ग्राम प्रधान और स्व. सिंह की पुत्री स्मृति सिंह हमेशा अपने अच्छे और जन सेवा कार्यों के लिए सम्मानित होती हैं. ग्राम प्रधान स्मृति सिंह ने कहा कि इन दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा को देखकर मैं स्वयं को विकलांग जैसा महसूस कर रही हूं.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

उन्होंने कहा कि अभी तक दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा को पर्याप्त अवसर नहीं दिया गया है. हमारा प्रयास इन बच्चों की प्रतिभा को निखारने की ओर होगा. अक्सा फाउंडेशन द्वारा इस अवसर पर बच्चों को कुर्सी, टीशर्ट, टोपी इत्यादि देकर प्रोत्साहित किया गया.

इस मौके पर समाजसेवी राजीव उपाध्याय, जिला खेल अधिकारी डॉ. अतुल सिन्हा, जीतेन्द्र राय, अक्सा फाउंडेशन के अध्यक्ष मुक्तानन्द सिंह, सचिव दीप्ति सिंह, भानु प्रकाश सिंह, नन्दनी तिवारी, भारती सिंह, ओलंपिक संघ के सचिव धीरेन्द्र शुक्ला, पंकज सिंह, वॉलीबॉल एसो. के सचिव डा. अरविंद शुक्ला, जमाल अख्तर, लक्ष्मी साहनी, मिनी फुटबॉल एसो. सचिव अजीत सिंह, समन्वयक बेसिक शिक्षा ओमप्रकाश, रानू पाठक, सागर सिंह राहुल, वेद प्रकाश, सन्तोष श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे.

संचालन पंकज सिंह ने किया. खेलकूद प्रतियोगिता के प्रतिभागी बच्चों को मुख्य अतिथि ने पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया. आभार मुक्तानन्द सिंह और दीप्ति सिंह ने संयुक्त रूप से किया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE