तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी ने 10 साल की बच्ची को कुचला, मौत

रसड़ा के तिराहीपुर मार्ग स्थित मीरा बाबा के मजार के सामने शुक्रवार की सुबह एक स्कॉर्पियो ने 10 वर्षीय बच्ची को कुचल दिया। आसपास के लोगों ने घायल बालिका को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाये जहा चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

बच्ची को कुचलने के बाद चालक वाहन के साथ मौके से फरार हो गया। पुलिस शव का पंचनामा कर परिजनों को अंतिम संस्कार हेतु सौंप दिया।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार तिराहीपुर गांव निवासी रवि विश्वकर्मा की पत्नी गीता देवी अपनी बेटी अर्चना (10) व बेटा सचिन (18) के साथ शुक्रवार की सुबह हजरत मीराशाह बाबा के मजार पर पूजा करने आयी थी। पूजा कर सभी घर के लिये लौट रहे थे। इसी बीच सड़क पार करते समय तेज रफ्तार स्कार्पियो के चपेट में अर्चना आ गयी। जिससे अर्चना की मौत हो गयी।

(रसड़ा से संतोष सिंह की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’