बलिया. जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह के निर्देश के क्रम में एसडीएम रसड़ा दीप शिखा के देख रेख में नगर पंचायत नगरा के अधिशासी अधिकारी रामबदन यादव ने शुक्रवार को दलित बस्ती एवं मलिन बस्ती में विशेष सफाई अभियान चलाया.
इस अभियान के तहत नाली सफाई, झाड़ू लगाना, कूड़ा उठाना और कीटनाशक दवा का छिड़काव आदि किया गया. इसके अलावा लोगों को कोविड वैक्सिनेशन के बारे में जानकारी दी गयी. लोगों को बताया गया कि आप अपने आस-पास स्वच्छता बनाये रखे और अगल-बगल के लोगों को भी प्रेरित करें. इस महामारी से एक दूसरे को बचाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है. साथ ही उन्हें बताया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में अपने मत का प्रयोग अवश्य करे और निष्पक्ष तथा निर्भीक होकर अपना वोट दें ताकि लोकतंत्र को और मजबूत बनाय जा सके.
इसअभियान में वरिष्ठ लिपिक अत्ताउल्लाह खान, टैक्स कलेक्टर रवीश कुमार, सफाई नायक,नीरज चौहान, अविनाश दुबे, दीपक पांडेय इसके अलावा समस्त सफाई कर्मचारी उपस्थित थे.
(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)