समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच सियासी लड़ाई किस तरह की है इससे हर कोई वाकिफ है लेकिन बलिया के नवानगर में कुछ अलग ही रंग दिखा। यहां ब्लॉक प्रमुख चुनाव से ही भाजपा और सपा समर्थित उम्मीदवारों ने हाथ मिला लिया।
दरअसल गुरुवार को नवानगर में भाजपा समर्थित प्रत्याशी के रूप में केशव प्रसाद चौधरी ने पर्चा दाखिल किया था और समाजवादी पार्टी की तरफ से शौकत अली ने पर्चा दाखिल किया था। दोनों भारी संख्या में समर्थकों के साथ ब्लॉक तक गए थे।
शुक्रवार को पर्चा वापस लेने का दिन था और अचानक यहां की सियासत ने ऐसा मोड़ लिया कि सपा समर्थित शौकत अली ने अपना नामांकन वापस ले लिया।
शौकत अली के पर्चा वापस ले लेने से भाजपा के केशव प्रसाद चौधरी का निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है। पर्चा वापस लेने के बाद केशव प्रसाद चौधरी और शौकत अली हाथ मिलाते हुए भी दिखे.
(नवानगर सें संतोष शर्मा की रिपोर्ट)