नगरा की लापता महिला प्रत्याशी मऊ से बरामद, पति ने लगाया था अपहरण का आरोप

नगरा, बलिया. ब्लॉक प्रमुख चुनाव से पहले ही नगरा में एक प्रत्याशी अनीता के अपहरण का आरोप लगाया गया था, राहत की बात यह है कि उन्हें मऊ से बरामद कर लिया गया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है कि किन परिस्थितियों में वह गुरुवार से लापता थीं.

अनीता के पति पति शंभू राम ने शुक्रवार को सुबह थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उनकी पत्नी अनीता का अपहरण कर लिया गया है. तहरीर के बाद पुलिस के हाथ पांव फूल गए. पुलिस ने संभावित स्थानों पर ताबडतोड छापेमारी  शुरु कर दी थी.

अनीता, ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी,नगरा

शंभूराम ने तहरीर में कहा था कि वह और उनकी पत्नी गुरुवार को तकरीबन ढाई बजे ब्लॉक प्रमुख पद के लिए  नगरा ब्लॉक पर पर्चा दाखिल करने के बाद घर के लिए जा रहे थे। रास्ते में राधेश्याम यादव व मनोज पुत्र वंशीधर निवासी भंडारी थाना नगरा मिले और कहे कि हमारे मकान पर चलिए, कुछ बीडीसी को वोट के लिए बुलाते हैं.

यह सुनकर शंभू अपनी पत्नी अनीता के साथ राधेश्याम यादव के मकान पर गए. तहरीर में उन्होंने कहा है कि अभी मैं कुछ समझ पाता तब तक मेरी पत्नी के हाथ से बैग छीन कर बैग में पर्चे की पावती रसीद, आधारकार्ड, दस हजार रुपए , सोने की चेन छीन ली गई। दस मिनट बाद प्रार्थी को धक्का देकर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जबरन बंद गाडी में बैठा कर किडिहरापुर स्कूल में ले जाकर बंद कर दिया गया.

शंभू ने कहा है कि पूरी रात वह स्कूल के कमरे में बंद रहे. सुबह किसी तरह भाग कर नगरा आए तथा राधेश्याम से पूछे कि मेरी पत्नी कहां है तो उसने गाली देते हुए कहा कि यहां से भाग जाओ, तुम्हारी औरत कल ही कहीं चली गई. शंभू ने कहा था कि अंदेशा है कि उनकी पत्नी के साथ कुछ गलत हुआ है.

इस बारे में थानाध्यक्ष डीके पाठक ने बताया था कि प्रत्याशी के पति की तहरीर मिली है. पुलिस जांच में जुटी है. पुलिस ने पूछताछ के लिए कुछ लोंगों को थाने ले आयी है .

बताते चलें कि नगरा में अनीता और अंजू पासवान दो उम्मीदवार ब्लॉक प्रमुख के लिए चुनाव मैदान में हैं। दोनों में से किसी ने पर्चा वापस नहीं लिया है।  आरओ वीके मौर्य ने बताया था कि तीन बजे तक पर्चा वापसी का समय था लेकिन किसी प्रत्याशी ने पर्चा वापस नहीं लिया. जिससे दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए है.

 

(नगरा से संतोष द्विवेदी की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’