बेल्थरारोड में सपा सुभासपा गठबंधन प्रत्याशी हंशु राम 4668 मतों से जीते

बेल्थरारोड, बलिया. बेल्थरारोड बलिया 357 विधानसभा बेल्थरारोड में सपा सुभासपा गठबंधन प्रत्याशी हंशु राम 4668 मतों से विजयी हुए हैं. उन्हें
55217 मत मिले थे तो वही भाजपा के प्रत्याशी निकटतम प्रत्याशी छठ्ठू राम को 50549 मत मिले. सपा सुभासपा गठबंधन के प्रत्याशी हंशु राम ने जीत का सारा श्रेय गठबंधन के कार्यकर्ताओं को दिया है.

उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जो रात दिन एक कर के पूरे विधानसभा में मेरे लिए वोट मांगा है मैं कार्यकर्ता एवं नेतागण के साथ-साथ पूरे विधानसभा के लोगों को तहे दिल से धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मुझे अपने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया. मैं उनके विश्वास एवं मान सम्मान पर खरा उतरने का काम करूंगा ऐसे ही इस बात की सूचना सपा सुभासपा गठबंधन प्रत्याशियों को हुआ उन कार्यकर्ता एवं नेतागण में खुशी की लहर दौड़ गई बलिया जिला में सपा सुभासपा गठबंधन ने जोरदार वापसी करते हुए बलिया जिला में 4 सीटों पर अपना कब्जा जमाया तो वही भाजपा के खाते में मात्र 2 सीट गई वही बीएसपी के प्रत्याशी उमाशंकर सिंह ने अपनी सीट पर अपना वर्चस्व कायम रखा.

(बेल्थरा रोड संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’