सपा नेता जियाउद्दीन रिजवी ने कहा- आज देश के नौजवान, किसान, मजदूर और छात्र सब परेशान हैं

सिकंदरपुर, बलिया. देश में झूठ की खेती हो रही है. भाजपाके नेताओं में होड़ लगी है. कौन ज्यादा झूठ बोलता है. जिसमें प्रदेश के मुखिया बाबाजी अव्वल साबित हुए है. उक्त बातें समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री जियाउद्दीन रिजवी ने क्षेत्र के डूहा, बिहरा, कुण्डीडीह, और हरनटार गांव में आयोजित जन चौपाल में कही.

उन्होंने कहा कि देश की सरकार यहां सभी संस्थानों को बेच रही है वही प्रदेश की सरकार कोलकाता के फ्लाईओवर और अमेरिका के कारखानों को अपना बता रही है. प्रदेश सरकार के पास विकास के नाम पर अपना कुछ नहीं है कि वो बताएं. आज देश के नौजवान, किसान, मजदूर और छात्र सब परेशान हैं.

जन चौपाल को राम जी यादव, विवेक सिंह, अनन्त मिश्रा, गूरूजलाल राजभर, रामअवध राय,  टुनटुन राय, उपेंद्र राय,मुन्ना राय, मुन्नीलाल वर्मा, विश्वनाथ राय, अशोक राय आदि लोगों ने संबोधित किया. जन चौपाल की अध्यक्षता श्री दया शंकर राय एवं संचालन धनंजय राय ने किया.

 

(सिकंदरपुर से संतोष शर्मा की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’