बलिया. समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता ने सुशील पाण्डेय ‘कान्हजी’ ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है और आरोप लगाया है कि सत्ताधारी दल के नेताओं की वर्चस्व की लड़ाई में बलिया विकास से दूर होता जा रहा है. उन्होंने कहा है कि समाजवादी पार्टी की जब प्रदेश में सरकार थी तो बलिया जनपद को अन्य जनपदों की अपेक्षा बहुत अधिक विकास की योजना मिली थी. गंगा नदी पर उतना बड़ा पुल तो बन गया लेकिन उसके सम्पर्क मार्ग अब तक वर्तमान सरकार और उसके नुमाइन्दे नही बनवा पाए.
कान्हजी ने आरोप लगाया कि घाघरा नदी पर चांदपुर में बन रहे पुल को भी ईर्ष्या वश पूरा करने में देरी की जा रही है. खरीद घाट पर बन रहे पुल का कार्य भी संतोषजनक नही है. उन्होंने सवाल किया कि पता नही वर्तमान सरकार का पैसा कहाँ जा रहा है. उनका कहना था कि बलिया के विकास हेतु जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय को सपा सरकार ने ही बलिया को दिया लेकिन आश्चर्य है कि लगभग 4 वर्ष के वर्तमान सरकार के शासन में उसके विकास हेतु एक धेला भी इस सरकार ने नही दिया. स्पोर्ट कालेज भी अब तक तैयार नही हुआ.
कान्हजी का कहना था कि जिले में एक राष्ट्रीय राजमार्ग है उसकी दुर्दशा बयां करने के लिए कोई शब्द नही है. वह मार्ग दुर्घटना मार्ग के रूप में तब्दील हो गया है. बलिया शहर की बात करें तो स्थिति अत्यन्त नरकीय है. रोज कहीं जाम लगा रहता है तो कही नाली धंसी हुई है, लेकिन इन समस्याओं के तरफ सरकार और उसके लोगो का ध्यान नही है. सिर्फ सत्ता की मलाई और उसके लिए जनपद को अपने स्वार्थ साधने हेतु रण भूमि बनाया जा रहा है. स्वस्थ सेवाएं शायद ही प्रदेश के किसी जिले की इतनी बदतर हो. इसे दुरुस्त करने के उद्देश्य से ही अखिलेश यादव की सरकार में बलिया को ट्रामा सेंटर दिया गया जो बन कर तैयार भी है लेकिन वर्तमान काबिल लोग उस ट्रामा सेंटर को चालू तक नही करा पाए.