बैरिया। पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की पुण्यतिथि के अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आह्वान पर सपा नेता मनोज सिंह ने बैरिया विधानसभा क्षेत्र में साइकिल यात्रा निकालकर राष्ट्रीय अध्यक्ष के पत्र को लोगों में वितरित किया. बैरिया तिराहा स्थित ठाकुर मैनेजर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के उपरांत मनोज सिंह विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव का भ्रमण किए.
इस मौके पर उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार जनता से किए गए वादे को पूरा करने में पूरी तरह से नाकाम रही है. भाजपा सरकार के कार्यकाल में जहां देश की जनता ने नोटबंदी और जीएसटी की यातनाएं झेली है, वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश में ला एंड आर्डर फेल हो चुका है. आठ आठ पुलिसकर्मियों की हत्या इस बात का सबूत है कि कि लोगों में पुलिस का भय समाप्त हो गया है.
सपा नेता ने कहा कि क्षेत्र में बाढ़ व जर्जर सड़कें सहित कई ऐसे मुद्दे हैं, जिस पर यहां के जनप्रतिनिधि कुछ भी नहीं कर रहे हैं. मुख्य मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए तरह-तरह की बातें की जा रही हैं, जो सुनते सुनते यहां की जनता परेशान हो गई है. सैकड़ों एकड़ जमीन गोपाल नगर, मानगढ़, चाई छपरा के किसानों का घाघरा के कटान में समाहित हो चुका है, इस पर किसी का ध्यान नहीं है.
दुबे छपरा रिंग बंधे के कट जाने के बाद जब बाढ़ सर पर है, तब ड्रेजिंग का काम शुरू किया गया. मुझे अंदेशा है कि इस पैसे का भी वही हस्र होगा, जो इससे पहले दुबे छपरा रिंग बंधे का हुआ था. इससे पहले बैरिया स्थित गेस्ट हाउस पर स्वर्गीय चंद्रशेखर जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. मनोज सिंह ने कहा कि स्वर्गीय चंद्रशेखर जी एक युगपुरुष थे और जीवन पर्यंत समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाने का काम किए. इस अवसर पर मुन्ना अंचल, मनोज यादव बृजेश यादव, संजय यादव, पिंटू उपाध्याय, रविराज, गौतम यादव, अभिषेक सिंह, सोनू यादव, राजकुमार रजक सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे.