

बैरिया,बलिया. लखीमपुर खीरी में चार किसानों सहित आठ लोगों की मौत व सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को लखनऊ में हिरासत में लिए जाने के विरोध में सपा कार्यकर्ताओं ने बैरिया तहसील मोड़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 31 को जाम कर दिया।
नारेबाजी के बाद सपाइयों ने उप जिलाधिकारी बैरिया के नाम संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार रजत सिंह को दिया। जाम करने वालों में सपा के बैरिया अध्यक्ष राज प्रताप यादव, जय प्रकाश यादव मुन्ना, वीरेंदर यादव, श्यामू ठाकुर, ओम प्रकाश यादव लालू ,स्वामीनाथ यादव, एस एस मिश्र, विनय , दिनेश यादव सहित दर्जनों सपा कार्यकर्ता शामिल थे।
विद्यालय के लिपिक का असामयिक निधन, शोक में विद्यालय बंद
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
बैरिया(बलिया) डॉक्टर लोहिया उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैरिया के लिपिक तारकेश्वर प्रसाद 50 वर्ष का हृदय गति रुकने के कारण रविवार की देर से निधन हो गया. वह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं. सोमवार को प्रधानाध्यापक अरुण कुमार चौबे के अध्यक्षता में डॉक्टर लोहिया उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैरिया मैं शोक सभा का आयोजन कर मृत आत्मा के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद विद्यालय को बंद कर दिया गया. इसी क्रम में पांडेपुर जूनियर हाई स्कूल में भी शोक सभा का आयोजन कर विद्यालय को एक दिन के लिए बंद कर दिया गया.
(बैरिया से वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)
