अखिलेश सरकार ने सारे वादे पूरे किए : राम गोविन्द

बांसडीह (बलिया)। समाजवादी पार्टी की  सरकार ने पहले के चुनाव घोषणा पत्र के सारे वादे पूरे किये और इस चुनाव में भी उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सभी वर्ग के लोगो को ध्यान में रखकर घोषणा पत्र बनाया है. हमारी सरकार जो कहती है वह करती है. सपा-कांग्रेस गठबंधन की सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी.भाजपा केवल कहती करती नहीं है. ये बातें प्रदेश के पंचायती राज मन्त्री राम गोविन्द चौधरी ने अपने विधान सभा क्षेत्र के  गांव बसवरिया, जिगनी,नंहागज,बहेलिया,खुटहा आदि गांवो में  जन चौपाल मे कही.

उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने अपने  घोषणापत्र में हर गरीब को प्रेशर कुकर ,एक करोङ लोगो को समाजवादी पेंशन , स्मार्टफोन आदि ढेर सारी कल्याणकारी योजनाएं शामिल की हैं. चौधरी ने कहा कि भाजपा केवल खोखले वादे करती है और सपा की सरकार जो कहती है उसे पूरा करती है. भाजपाई आज युवाओ को लैपटॉप  देने की बात कर रहे है और हमारी सरकार पहले से ही दे रही है. इसके अलावा  108, 102  नम्बर की एम्बुलेंस, 1090 की महिला हेल्पलाइन, 100 नम्बर की पुलिस द्वारा गांवों की सुरक्षा की योजनाएं लागू की हैं.समाजवादी पार्टी  उत्तर प्रदेश के विकास के लिए सदैव तत्पर है.हमने अपने क्षेत्र में पॉलिटेक्निक, आईटीआई, सड़क बिजली के क्षेत्र में भी कार्य किया है. उन्होंने जनता से कहा कि आपका वोट प्रदेश की तक़दीर बना सकता है और सपा का सहयोग करें.चौपाल कार्यक्रम में पंडित रामशंकर शुक्ल,हरेंद्र सिंह,श्यामबिहारी राजभर,गोरख चौहान,जयमंगल यादव,अजय सिंह,अनमोल चौधरी,श्रीनिवास मिश्रा,राज गृही यादव,आदि रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’