सपा सरकार का गांवों के विकास पर जोर – रिजवी

सिकन्दरपुर (बलिया)। सरकार द्वारा गांवों के विकास व गरीबों के उत्थान के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं. जनेश्वर मिश्र व लोहिया समग्र ग्राम योजनाओं के माध्यम से गांव को विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है. यह विचार है प्रदेश के पशुधन मंत्री मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी का.

श्री रिजवी तहसील क्षेत्र के डूंहाबिहरा गांव में 14 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले शवदाह गृह के शिलान्यास के बाद समारोह को संबोधित कर रहे थे. कहा कि बारिश के दिनों में लोगों को शव जलाने में काफी परेशानी होती थी. शव दाह  बन जाने से अब काफी सहूलियत हो जाएगी. पूर्व सांसद रमाशंकर राजभर, घनश्याम यादव, दिनेश राजभर, रामजी यादव, विवेक सिंह आदि मौजूद थे. अध्यक्षता राजेंद्र पांडेय व संचालन अली अहमद संगम ने किया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE