बलिया। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने बलिया में प्रदेश को सपा बसपा से मुक्त होने की भविष्यवाणी की. उन्होंने परिवर्तन यात्रा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह यात्रा विधानसभा चुनाव के बाद विजय यात्रा में तब्दील हो जाएगी.
इसे भी पढ़ें – विश्व की आर्थिक ताकत बन रहा भारत ; राजनाथ सिंह
इसे भी पढ़ें – परिवर्तन की धरती है बलिया: कलराज मिश्र
गृहमंत्री राजनाथ सिंह का स्वागत करते हुए श्री मौर्या ने कहा कि प्रदेश में 80 में से लोकसभा चुनाव में 73 सीटें हासिल करने वाली भाजपा दो-तिहाई बहुमत से प्रदेश में सरकार बनाएगी. भाजपा के पक्ष में आम मतदाता नजर आ रहा है और शुभ अवसर पर मौजूद जनसमूह इसका गवाह है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को बधाई दिया कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने में दिन रात लगे हुए हैं. उन्होंने मंच पर मौजूद सभी सांसदों को धन्यवाद ज्ञापित किया.
इसे भी पढें – अखिलेश की विकास यात्रा का जमकर मजाक उड़ाए मनोज सिन्हा
इसे भी पढ़ें – सपा-बसपा राज में प्रदेश का हुआ अपराधीकरण ; योगी आदित्यनाथ