बलिया लाइव संवाददाता
रसड़ा (बलिया)। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कार्यकर्ताओ की मासिक बैठक बुधवार को पार्टी की मिरनगंज स्थित कार्यालय पर सम्पन्न हुई. बैठक में 9 जुलाई को मऊ में आयोजित अतिपिछड़ा अतिदलित जागरूकता महापंचायत को ऐतिहासिक बनाने के संकल्प लिया गया. बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा की मऊ के इस महापंचायत में सपा-बसपा के आरक्षण के खेल का पोल खोला जाएगा. ये दोनों पार्टियां केवल अहीर व चमार जाति के लोगो को ही लाभ पहुंचाने का काम कर रही हैं. अन्य जातियों को केवल छलने का काम कर रही हैं. पार्टी ने अतिपिछड़ा अतिदलितों को जागरूक कर उन्हें उनका हक़ दिलाने का संकल्प लिया है, जो इस महापंचायत में उनके हक़ एवम् हकूक पर मुहर लगेगी. इसलिए हम गरीब जातियों को पूरी ताकत के साथ महापंचायत में पहुंचना होगा.
मऊ की महापंचायत में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह मौजूद रहेंगे
मऊ में इस आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह स्वयं मौजूद रहेंगे. महापंचायत में अतिपिछड़ा व अतिदलितों को अलग से आरक्षण देने के साथ साथ पृथक पूर्वांचल राज्य गठन, आर्थिक आधार पर आरक्षण सहित पार्टी की तमाम मांगों को सफल बनाने का रास्ता साफ़ होगा. राष्ट्रीय सचिव अरुन राजभर ने कहा की यह महापंचायत देश की राजनीति में पहली बार गरीब जातियों के भाग्य का फैसला करेगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं को आह्वान किया की महापंचायत को ऐतिहासिक बनाने के लिये अपना सब कुछ दांव पर लगा दे. इसमें रूद्र प्रताप सिंह, अमरजीत चौहान, कमलेश राजभर, डॉ सब्बीर अंसारी, सिंटू राजभर, अजय यादव, हीरा पासवान, अजय राजभर, शिव कुमारी पासवान, सरस्वती राजभर, मीरा राजभर, पतिराम राजभर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे. अध्यक्षता विधान सभा इकाई अध्यक्ष दिनेश राजभर तथा संचालन दिनेश पासवान ने किया.