बलिया से सुमित श्रीवास्तव
बसपा सुप्रीमो मायावती के खिलाफ बिगुल फूंकने वाली स्वाति सिंह का स्वागत गृह जनपद में जोरदार तरीके से किया गया. जगह-जगह स्वागत के बाद स्वाति सिंह का काफिला चौक क्षेत्र में पहुंचा. यहां पर आयोजित जन स्वाभिमान समारोह में उन्होंने शिरकत की.
इसे भी पढ़ें – इंसाफ मिलने तक जारी रहेगा मेरा आंदोलन – स्वाति
इसे भी पढ़ें – फायर ब्रांड स्वाति सिंह बन सकती हैं भाजपा का चेहरा
समारोह को सम्बोधित करते हुए दयाशंकर सिंह ने कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती के विरुद्ध मेरे द्वारा कहे शब्दों का गलत तरीके से अर्थ निकाला गया. मुझे उस तरह जेल भेजा गया, जैसे मैं देश का सबसे बड़ा आतंकवादी हूं. मेरे बयान के बाद पार्टी ने मुझे सजा दे दी. मैं माफी भी मांग लिया. इतने के बावजूद मेरे परिवार को बसपा नेताओं द्वारा जलील किया गया. कहा कि बसपा आज भी टिकट बेचती है.
दयाशंकर सिंह से संबंधित खबरों के लिए यहां क्लिक या टैप करें
इसे भी पढ़ें – शाबास स्वाति, हमें तुम पर गर्व है
दयाशंकर सिंह की पत्नी स्वाति सिंह ने कहा कि वह बहू, बेटियों के सम्मान की लड़ाई लड़ रही हैं, जिसका समर्थन खुले विचार वाली प्रदेश की जनता कर रही है. बोलीं, जिस प्रकार से बसपा नेताओं ने सरे आम आपकी बेटी, मां के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी की और उन्हें सपा सरकार ने बचाने का काम किया, उसका बदला लेने का वक्त आ गया है. मैं भी बागी बलिया की बेटी हूं. इस बेटी का ऐलान है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में सपा और बसपा का सूपड़ा साफ करें.
इसे भी पढ़ें – बलिया की स्वाति ने हनक से पलटी बाजी
- बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
- बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
- बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
- अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
- अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें.