गाजीपुर। नामांकन के अंतिम दिन गुरुवार को समाजवादी पार्टी ने मुहम्मदाबाद विधानसभा से अपने गठबंधन पर प्रश्नवाचक चिह्न लगाते हुए हैदर अली खान टाइगर को अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है.
इस संबंध में जिलाध्यक्ष डॉ. नन्हकू यादव ने बताया कि पार्टी के हाईकमान ने हैदर अली खान टाइगर को मुहम्मदाबाद विधानसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया है. इस बारे मे हैदर अली टाईगर ने बलिया लाइव के गाजीपुर ब्यूरो को बताया कि मैं आज ही अपना नामांकन दाखिल करूंगा. राजनीतिक सूत्रों के अनुसार सपा-कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी जनक कुशवाहा चक्रव्यूह की लड़ाई में कमजोर माने जा रहे थे. इसलिए सपा हाईकमान ने अंसारी बंधुओं को हराने के लिए मुहम्मदाबाद विधान सभा क्षेत्र से मुस्लिम प्रत्याशी को मैदान में उतारा है.