रेवती (बलिया)। घटना के पांचवे दिन शुक्रवार को गोपालनगर के पास मटियार दीयर घाघरा नदी में पानी में उतराया हुआ सन्नी का शव बरामद हुआ. नगर की पूर्व चेयरपर्सन मंजू शर्मा का 20 वर्षीय पुत्र सन्नी होली के दिन स्नान करते समय घाघरा नदी में दतहां घाट पर डूब गया था. उसी दिन घटना के दो घंटे बाद ही स्थानीय गोताखोरों ने शिवमंगल चौरसिया के बेटे रामबाबू का शव तो बरामद कर लिया, लेकिन सन्नी नहीं मिल सका.
दो दिनो तक एनडीआरएफ ने काफी प्रयास के बावजूद भी सफलता नहीं मिली तो गुरुवार को वापस रामनगर वाराणसी लौट गयी. एनडीआरएफ के फेल होने के बाद रेवती एसओ शशिमौली पांडेय व थाना स्टाफ भी निराश हो चुके थे. इसी बीच गुरुवार के दिन पीड़ित परिजनों तथा पुलिस को चौकीदार/गोताखोर श्रवण बीन से मटिहार में शव होने की सूचना मिलने के बाद लोग वहां जाकर नाव से दतहा घाट पर लेकर आए. सूचना मिलने के बाद स्थानीय एसओ सहित पुलिस बल भी घाट पर पहुंच गया. जब शव घाट पर पहुंचा तो लोगों की आंखें नम हो गईं.