मनियर, बलिया. पिता की सोलहवीं से ठीक एक दिन पहले पुत्र की भी अर्थी उठ गई. इस दोहरे दुख से परिवार में कोहराम मच गया है. मनियर कस्बे के वार्ड नंबर 9 के कोठी मोहल्ला निवासी सुदामा राजभर (70 वर्ष) का निधन विगत 17 सितंबर 2021 को हो गया था. 2 अक्टूबर को उनकी सोलहवीं थी. दाह संस्कार उनका इकलौता पुत्र गामा राजभर (45 वर्ष) कर रहा था.
शुक्रवार को गामा की तबीयत अचानक बिगड़ गई.परिजन उन्हें जनपद मऊ इलाज हेतु लेकर चले गए जहां इलाज चल रहा था .इलाज के दौरान गामा राजभर की मौत हो गई. परिजन के अनुसार गामा का प्लेटनेट डाउन हो गया था . गामा के बड़े पुत्र चंदन ने शुक्रवार की रात में पिता को मुखाग्नि दिया. गामा के तीन पुत्र एवं एक बेटी आरती है जिसकी शादी तय थी . छ: माह पूर्व ही गामा की मां समरजिया का निधन हो गया था . एक साल के अंदर इस घर से तीन अर्थियां निकली जिससे यह पूरा परिवार सदमे में आ गया है एवं बुरी तरह से टूट चुका है.
(मनियर से वीरेंद्र सिंह की रिपोर्ट)