बलिया। स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण कार्य को पूरी पारदर्शिता के साथ संचालित कराने पर जोर है. इसमें कहीं भी किसी स्तर पर लापरवाही न हो, इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इसी क्रम में जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले की ग्राम पंचायतों को शौचालय निर्माण मद में दी गयी धनराशि की सोशल आॅडिट चार्टर्ड एकाउंटैंट के द्वारा कराई जाएगी. इसके लिए रैण्डम आधार पर प्रत्येक ब्लॉक की पांच-पांच ग्राम पंचायतों को लिया जाएगा. इस सोशल आडिट में विशेष तौर पर तीन बिन्दुओं पर फोकस करेगा. पहला, धनराशि सीधे लाभार्थियों के खाते में दीया, किसी फर्म या ठेकेदार को दे दिया गया. दूसरा एमआईएस में चिन्हित लाभार्थियों को ही धन दिया गया या नहीं, और तीसरा धनराशि अपात्र या गलत व्यक्ति को तो नहीं दे दी गयी.