बांसडीह में पहले दिन इतने उम्मीदवारों ने किया नामांकन

बांसडीह,बलिया. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मंगलवार को नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी. पहले दिन क्षेत्र पंचायत सदस्य पद हेतु 230, प्रधान पद हेतु 272, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 207 लोगों के नामांकन प्राप्त हुए. बांसडीह ब्लॉक में सुबह से ही नामांकन के लिए प्रत्याशियों की भीड़ जुटने लगी.

ब्लॉक के चारों तरफ प्रशासन द्वारा बैरिकेडिंग कर दिया गया था. ब्लॉक के अंदर प्रत्याशी के साथ एक प्रस्तावक को प्रवेश कराया जा रहा था. निर्वाचन अधिकारी अंकुर श्रीवास्तव ने बताया कि सभी प्रत्याशियों के नामांकन पत्र को लेकर शासन के निर्देशानुसार स्टेट इलेक्शन कमिशन के वेबसाइट पर फीडिंग हेतु कंप्यूटर कक्ष में भेजा जा रहा है.

इस दौरान ब्लॉक परिसर में उप जिलाधिकारी बांसडीह  दुष्यंत कुमार मौर्य चक्रमण करते रहे. सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्राधिकारी बांसडीह अशोक कुमार त्रिपाठी, कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार सिंह, चौकी प्रभारी रवीन्द्र नाथ राय पूरी फोर्स के साथ ब्लॉक परिसर में तैनात रहे.

(बांसडीह से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE