कोटवारी मार्ग में अधेड़ को घायल कर 60 रुपये छीने

रसड़ा : कोटवारी मार्ग में डेहरी गांव के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने साइकिल सवार अधेड़ को कट्टे के हत्थे से घायल कर 60 रुपये और आधार कार्ड छीन लिये. घायल का इलाज सीएचसी में कराया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी.

कोतवाली क्षेत्र के कोटवारी निवासी रामविलास(55) साइकिल पर रसड़ा से घर जा रहे थे. डेहरी गांव के पास बाइक सवार तीन युवकों ने उसे रोक कर सुरती मांगा.

सुरती देते समय उनमें से दो युवक उसे पकड़ कर सड़क के नीचे खाई में ले गए. वहां कट्टा सटाकर एटीएम कार्ड और पैसे मांगे. कुछ न मिलने पर बदमाशों ने हत्थे से मार कर सिर फोड़ दिया. उनसे 60 रुपये और आधार कार्ड लेकर तीनों युवक भाग गये.

घायल हालत में रामविलास गांव पहुंच कर आपबीती बताई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’