स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत सतीश चंद्र महाविद्यालय में बांटे गए स्मार्टफोन

Smartphones distributed in Satish Chandra Mahavidyalaya under Swami Vivekananda Youth Empowerment Scheme
स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत सतीश चंद्र महाविद्यालय में बांटे गए स्मार्टफोन
प्राचार्य ने स्मार्टफोन का दुरुपयोग न करने की दी नसीहत

बलिया. उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना अंतर्गत 31 जनवरी दिन बुधवार को सतीश चंद्र महाविद्यालय में स्मार्टफोन का वितरण किया गया.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित राजीव उपाध्याय ने अपने कर कमलों से छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार युवा सशक्तिकरण के तहत स्मार्टफोन का वितरण कर रही है. छात्र-छात्राएं इस उपकरण का इस्तेमाल कर अपने जीवन को बेहतर बना सकती हैं. उन्होंने इसके सही इस्तेमाल पर जोर देते हुए सबके उज्जवल भविष्य की कामना की.

Smartphones distributed in Satish Chandra Mahavidyalaya under Swami Vivekananda Youth Empowerment Scheme

प्राचार्य डॉक्टर बैकुंठ नाथ पांडेय ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि स्मार्टफोन का वितरण बच्चों के शिक्षा के बेहतरी के लिए किया गया है. छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ाने में यह उपकरण मदद करेगा. मुख्य अतिथि के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि स्मार्टफोन पाकर छात्र-छात्राएं काफी उत्साहित हैं.

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. उमेश सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉक्टर देवेंद्र सिंह, डॉक्टर अरविंद नेत्र पांडे ,डॉक्टर शिवेंदु त्रिपाठी, डॉक्टर रवि प्रताप शुक्ला, डॉक्टर मनीष पांडे, कुंदन शुक्ला, राजीव ठाकुर, कृष्णानंद उपाध्याय, अजीत कुमार पाठक, राम भूषण मिश्र, हरिद्वार तिवारी, प्रबुद्ध कौस्तुभ, अजीत उपाध्याय, सहायक नोडल अधिकारी राजीव कुमार चौबे सहित महाविद्यालय के समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे.

  • बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट 

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/ballialivenews 
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’