रसड़ा (बलिया) से संतोष सिंह
रसड़ा क्षेत्र के रोहना गांव में शुक्रवार की शाम अपना समाज पार्टी के आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने भगवान राम के खिलाफ बयानबाजी करने वाले नेपाल के प्रधानमंत्री ओली का पुतला फूंक कर जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन किया.
जिलाध्यक्ष दिलीप तिवारी गर्ग उर्फ बाबा ने कहा की नेपाल के प्रधानमंत्री ओली सस्ती लोकप्रियता के लिए भगवान राम के प्रति गलत बयानबाजी कर हिन्दुओं की आस्था पर ठेस पहुंचाए हैं. दुनिया जानती है कि भगवान राम भारत में जन्मे हैं. इसके लिए ओली को हिन्दू समाज कभी माफ नहीं करेगा. इस मौके पर विनय कुमार सिंह, आनंद जी सिंह, सतीश सिंह राणा, गुड्डू सिंह, शिवम त्रिपाठी, अनूप, सूरज, भोलू, प्रज्जवल, गोलू, विपुल कुमार आदि उपस्थित रहे.