रसड़ा में तमिलनाडु सरकार के खिलाफ नारेबाजी, फूंका पुतला

रसड़ा, बलिया. नगर के प्यारेलाल चौराहा पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने तमिलनाडु सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया. जिला सह आन्दोलन प्रमुख अनुज नरायण के नेतृत्व में कार्यकर्ता ईसाई मशीनरियो द्वारा कक्षा 10 की विद्यार्थी लावन्या से जबरन धर्मान्तरण व उत्पीड़न किये जाने पर लावन्या की मौत हो जाने पर कार्यकर्ता आक्रोशित थे. जिला संयोजक कृष्ण कुमार सैनी ने चेताया कि लावन्या को जब तक न्याय नहीं मिल जाता तब तक विद्यार्थी परिषद शांत नहीं बैठेगी. जिसमे जिला संगठन मंत्री रंजीत, माधवेश पांडे, आकाश सिंह, अनुराग सिंह, अजीत सिंह, अनुराग गुप्ता, हिमांशु सिंह, श्रीषभ गुप्ता, मोनू सिंह, राघवेन्द्र सिंह आदि कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे.

(रसड़ा से संतोष सिंह की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE