रसड़ा (बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के बेसवान गांव में मंगलवार की सांय परिजनों ने एक विवाहिता को मारपीट कर जला कर मारने का प्रयास किया गया. विवाहिता के पिता ने पति, सास-ससुर, ननद एवं दो देवरो के खिलाफ नामजद तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस छः लोगों पर मारपीट व दहेज उत्पीड़न का मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी है. गाजीपुर जनपद के थाना बरेसर के भीषम अपहट निवासी संजय सिंह पुत्र केशव सिंह ने कोतवाली में दिये तहरीर में आरोप लगाया कि मैं अपनी पुत्री बन्दना की शादी कोतवाली क्षेत्र के बेसवान गांव के चन्द्रभान सिंह के पुत्र रामभजन सिंह से 28 मई 2013 को धूमधाम से किया था. शादी में मांग के अनुरूप एक लाख नगदी समेत सामर्थ्य अनुसार दहेज में उपभोग की सभी समाने दिया था. फिर भी मेरी पुत्री को ससुुुुराल वालों द्वारा दहेज के लिए हमेशा प्रताणित किया जाता है. तीन अक्टूबर को मेरे दामाद के फोन पर उकसाने के बाद मेरी पुत्री को उसके ससुर, सास, ननद तथा दो देवर मारपीट कर मिट्टी तेल डालकर जलाने का प्रयास किये. शोर पर आस पास के लोग इकट्ठा होकर मुझे फोन से सूचना दिये.