रसड़ा (बलिया) | मथुरा महाविद्यालय के प्रांगण में सोमवार को श्रम विभाग की तरफ से मजदूरों को छह सौ साइकिलें वितरित की गईं. साइकिल पाकर मजदूरों के चेहरे खिल उठे. कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि दर्जा प्राप्त मंत्री सनातन पाण्डेय रहे. उन्होंने मजदूरों को साइकिल वितरित करते हुए कहा कि सपा सरकार ने जो विकास का कार्य कर दिया है, वह अब तक किसी भी सरकार ने नहीं किया.
सरकार की उपलब्धियो को गिनाते हुए श्री पांडेय ने कहा की अखिलेश सरकार ने प्रदेश में चहुंमुखी विकास कर अपने चुनावी घोषणा को पूरा कर दिया है. उन्होंने बसपा, भाजपा और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि इन पार्टियों को सरकार की उपलब्धियां हजम नहीं हो पा रही है. यही कारण है की विरोधी पार्टियां हताशा में प्रदेश सरकार के खिलाफ बयानबाजी कर रही हैं, लेकिन प्रदेश की जनता पुनः अखिलेश को प्रदेश की सत्ता सौंपने जा रही है.
श्रम प्रवर्तन अधिकारी केपी निषाद ने श्रमिकों के लिए सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं पर विस्तृत प्रकाश डाला. इस मौके पर विजय शंकर यादव, सतीश सिंह, वीरेन्द्र सिंह, विश्राम यादव, जवाहर यादव, पिन्टू पाण्डेय, राजमंगल यादव, राजेन्द्र यादव, इंद्रजीत यादव, रामु मिश्र, विवेक कुमार सिंह, सुजीत सिंह, गोविन्द गुप्ता, चुन्नू अंसारी आदि उपस्थित रहे. अध्यक्षता पूर्व प्रमुख भोलाराम तथा संचालन नगर अध्यक्ष गुलजार अहमद ने किया.