बलिया से कृष्णकांत पाठक
भाजपा की परिवर्तन यात्रा के दौरान मुख्य अतिथि केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह अपने उद्बोधन के दौरान आधे से अधिक समय तक भोजपुरी बोलते नजर आए.
बुधवार को भाजपा की परिवर्तन यात्रा से संबंधित अन्य खबरें
- राजनाथ सिंह बलिया में, नहीं आए अमित शाह
- विश्व की आर्थिक ताकत बन रहा भारत – राजनाथ सिंह
- परिवर्तन की धरती है बलिया: कलराज मिश्र
- सपा-बसपा मुक्त होगा उत्तर प्रदेश : केशव प्रसाद मौर्य
- अखिलेश की विकास यात्रा का जमकर मजाक उड़ाए मनोज सिन्हा
- सपा-बसपा राज में प्रदेश का हुआ अपराधीकरण – योगी आदित्यनाथ
- पूर्वांचल में सपा-बसपा को रोकेगी भासपा- ओमप्रकाश राजभर
प्रारंभ में ही भीड़ की ओर इंगित करते हुए उन्होंने कहा कि अरे बइठ यार. इस पर सभी लोग ठहाके लगाने लगे, फिर उन्होंने कहा कि स्वाति सिंह कहां बाड़ी. इसके अलावे श्री सिंह ने युवाओं से पूछा, अरे बलिया में अपराध नईखे न होत, खाद-बीज मिलता न. एकरा खातिर पिटाई के जरूरत नइखे पडता न. रोजगार मिलता ना, नौकरी में समाजवादी सरकार कवनो पक्षपात नइखे करत न? बोल लोग. इस प्रकार से अखिलेश सरकार पर उन्होंने भोजपुरी में जमकर व्यंग्य एवं सवाल किया तथा अंत में कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी तो किसी भी नौकरी के लिए कोई साक्षात्कार नहीं होगा. उनकी मेरिट के आधार पर उन्हें तैनाती दी जाएगी. इसका सभी युवाओं ने करतल ध्वनि से स्वागत किया.