अरे बइठ यार…. स्वाति सिंह कहां बाड़ी : राजनाथ

बलिया से कृष्णकांत पाठक

KK_PATHAKभाजपा की परिवर्तन यात्रा के दौरान मुख्य अतिथि केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह अपने उद्बोधन के दौरान आधे से अधिक समय तक भोजपुरी बोलते नजर आए.

बुधवार को भाजपा की परिवर्तन यात्रा से संबंधित अन्य खबरें 

parivartan_yatra_2

प्रारंभ में ही भीड़ की ओर इंगित करते हुए उन्होंने कहा कि अरे बइठ यार. इस पर सभी लोग ठहाके लगाने लगे, फिर उन्होंने कहा  कि स्वाति सिंह कहां बाड़ी. इसके अलावे श्री सिंह ने युवाओं से पूछा, अरे बलिया में अपराध नईखे न होत, खाद-बीज मिलता न. एकरा खातिर पिटाई के जरूरत नइखे पडता न. रोजगार मिलता ना, नौकरी में समाजवादी सरकार कवनो पक्षपात नइखे करत न? बोल लोग. इस प्रकार से अखिलेश सरकार पर उन्होंने भोजपुरी में जमकर व्यंग्य एवं सवाल किया तथा अंत में कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी तो किसी भी नौकरी के लिए कोई साक्षात्कार नहीं होगा. उनकी मेरिट के आधार पर उन्हें तैनाती दी जाएगी. इसका सभी युवाओं ने करतल ध्वनि से स्वागत किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’