बलिया/वाराणसी। सिंकदरपुर की मूल निवासी बीए की छात्रा ने मंगलवार को बनारस शहर में खुदकुशी कर ली. वारदात की सूचना पर मौके पर पहुंची इलाकाई थानों की पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
बताया जाता है कि बलिया जिले के सिकंदरपुर के मूल निवासी और आजमगढ़ में पुलिस महकमे में तैनात मनदेव राम कैंट थाना अंतर्गत पांडेयपुर नई बस्ती में मकान बनवा कर रहते हैं. यहां मनदेव की पत्नी तारा देवी, दो बेटे शैलेष व वीरेंद्र के अलावा बेटी किरण उर्फ रिंकू रहती थी. रिंकू बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी. मंगलवार को दोनों भाई कहीं गए हुए थे और तारा देवी बाहर गली में बैठी थीं. इसी दौरान रिंकू तख्त पर टेबल रखकर दुपट्टे के फंदे के सहारे पंखे से झूल गई. तारा कुछ देर बाद वापस आईं तो किरण को फंदे से लटका देख शोर मचाया. आसपास के लोग दौड़ कर आए और रिंकू को फंदे से उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. किरण ने आत्महत्या क्यों की, इस बारे में घर के लोग कुछ बता नहीं सके.