बलिया में सबसे पहले सिकंदरपुर विधान सभा सीट का परिणाम होगा घोषित

बलिया : विधान सभा चुनाव की मतगणना आज 10 मार्च को सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है. विधान सभावार पंडाल में हो रही मतगणना की सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र के लिए 14 टेबल बने हैं. बलिया जिले में सबसे पहले सिकंदरपुर विधान सभा सीट का परिणाम ही घोषित होगा. इस विधान सभा क्षेत्र के कुल 353 ईवीएम की गिनती 26 चक्र में पूरी हो जाएगी. उसके बाद फेफना सीट के 375 ईवीएम की गिनती 27 चक्र में,  बैरिया के 399 ईवीएम की गिनती 29 चक्र में , बलिया नगर के 407 ईवीएम की गिनती 30 चक्र में, बेल्थरारोड के 420 ईवीएम की गिनती 30 चक्र में , रसड़ा के 426 ईवीएम की गिनती 31 चक्र में और बांसडीह के 448 ईवीएम की गिनती 32 चक्र में खत्म होगी.

मतगणना के टेबल पर प्रत्याशी एक एजेंट मौजूद रहेगा. गिनती के दौरान ईवीएम की री-काउंटिग के लिए एजेटों को दो मिनट का समय मिलेगा. चुनाव आयोग की ओर से कहा गया है कि हर राउंड के बाद रिटर्निंग ऑफिसर दो मिनट तक रुकेंगे. इस बीच उम्मीदवार या चुनाव एजेंट री-काउंट के लिए कह सकता है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’