सिकंदरपुर डाकघरः कर्मचारी चाहिए 5, तैनात हैं सिर्फ दो, खामियाजा भुगत रही पब्लिक

सिकंदरपुर (बलिया)। सिकंदरपुर मुख्य डाकघर में कर्मचारियों की कमी से उपभोक्ताओं को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. विदित हो कि डाकघर में 5 कर्मचारियों की नियुक्ति है, लेकिन मात्र दो कर्मचारी ही फिलहाल कार्य में लगे हुए हैं, जबकि 3 कर्मचारियों के नहीं रहने से डाकघर में ग्राहकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं.

ग्राहकों द्वारा बार बार  सूचना ऊपर के अधिकारियों तक दिए जाने के बावजूद भी अभी तक कर्मचारियों की संख्या नहीं बढ़ाने से लोगों में रोष व्याप्त है. थक हार कर ग्राहकों ने चेतावनी दिया है कि यदि शीघ्र ही कर्मचारियों की कमी को पूरा नहीं की गई तो वे आंदोलन को बाध्य होंगे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’