सिकंदरपुर: करंट की चपेट में आकर वृद्ध की मौत

सिकंदरपुर, बलिया। थाना क्षेत्र के चक कलन्दर गांव में बुधवार की भोर में करंट की चपेट में आकर वृद्ध की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है.

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार चक कलन्दर गांव निवासी पारस गोंड 66 वर्ष पुत्र स्व.सीताराम गोंड़ बीती रात में पंखा चला कर सोये थे. सुबह लगभग 4 बजे भोर में सो कर उठने पर उन्होंने हटाने के लिए पंखा को जैसे ही हाथ लगाया कि उसमें प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट में आ गए तथा जमीन पर गिर गए. कुछ देर बाद परिवार वाले पारस नाथ को जमीन पर गिरा देख कर घबरा गए.

 

इलाज हेतु तत्काल उन्हें लेकर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आये, जहां डाक्टर ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया.

(सिकंदरपुर संवाददाता संतोष शर्मा की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’