सिकन्दरपुर (बलिया) । स्थानीय कस्बा स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में शुक्रवार को सुबह से ही पैसा निकालने के लिए लाइन में लगे लोगों ने शाम तक पैसा न मिलने पर तोड़फोड़ कर दिया. इसके बाद गार्ड ने शटर गिरा दिया. लेकिन पैसे के लिए एटीएम के बाहर भारी भीड़ महिलाओं व पुरुषों की लगी रही. सूचना देने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंच पायी थी, जिसको लेकर लोगों में भारी आक्रोश था. अंत में लोगों को बैरंग ही वापस लौटना पड़ा.