

सिकन्दरपुर (बलिया)। एसपी बलिया वैभव कृष्ण का अतिक्रमण हटाओ अभियान सिकंदरपुर में पूरे शबाब पर है. पिछले दिनों कस्बे में बस स्टेशन चौराहे से लेकर जल्पा स्थान तक नाली के बाहर तक दुकान लगाए दुकानदारों तथा खड़े दो पहिया वाहन स्वामियों को भी सख्त चेतावनी दी गई थी.
इसके बावजूद बहुत से दुकानदार नाली के बाहर पटरी पर अपने दुकान लगाए थे. साथ ही वाहन खड़े किए गए थे. यद्यपि नगर पंचायत के द्वारा भी लाउडस्पीकर द्वारा सुबह से ही दोपहर दो बजे तक अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी जाती रही.

बावजूद इसके अतिक्रमणकारी अपनी मनमानी करते रहे. इससे आजिज होकर प्रशासन ने नगर पंचायत के कर्मचारियों के सहयोग से पटरी के किनारे खड़े दो पहिया वाहनों सहित अन्य समानों को विभागीय वाहन पर लदवा लिए, जिससे अतिक्रमणकारियों में खलबली मच गई.