सिकंदरपुर, बलिया. गुरुवार को सॉफ्टनेट कम्प्यूटर एंड टेक्निकल इंस्टीट्यूट सिकंदरपुर में कैरियर काउन्सलिंग एवम सेमिनार का आयोजन जिला सेवायोजन विभाग बलिया द्वारा किया गया जिसमें सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.
कैरियर काउन्सलिंग में प्रभारी आयुक्त परमानंद सिंह यादव, एकलाख अहमद वरिष्ठ सहायक कनिस्क, मुकेश सिंह, अम्बुज यादव काउंसलर द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को सेवायोजन विभाग के कार्यक्रमों और सुविधाओं से अवगत कराया और कैरियर की एक अच्छी दिशा व दशा के लिए प्रेरित किया.
सॉफ्टनेट कंप्यूटर एंड टेक्निकल इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर अजय साहनी ने बताया कि जिला सेवायोजन विभाग के द्वारा कैरियर काउंसलिंग हमारे संस्थान पर कराया जाना एक सराहनीय कार्य है. सेवायोजन विभाग के समस्त अधिकारी और पदाधिकारियों का तहे दिल से स्वागत व आभार है. सॉफ्टनेट द्वारा प्रत्येक शनिवार को करियर काउंसलिंग कराया जाता है. जिसमें आप सादर आमंत्रित हैं. परमज्ञान एकलव्य सेवा संस्थान के संस्थापक ज्ञानेश्वर कश्यप जी ने सभी छात्र छात्राओं को अपने कैरियर में अंग्रेजी भाषा का महत्व और बोलने पर प्रकाश डाला.
उक्त कैरियर काउंसलिंग में प्रेमलता वर्मा, पूजा धूसिया, अर्पिता शाह, काजल साहनी, खुशबू साहनी, सोनी पासवान, प्रिया गुप्ता, अंजलि साहनी, अंकित यादव, मारूफ राजा, सुशील कुमार ,आदिल अहमद, आकाश चौधरी, नागेंद्र यादव, ओंकारनाथ यादव, नीतू, निखिल सिंह, रवीशवर, रानी साहनी, नितेश यादव, फैसल अहमद, शुभ नारायण तिवारी, रामजी शर्मा, दीपांशु राज, अशोक मौर्य, धीरज कुमार, विवेक साहनी, श्याम साहनी, फुल बदन कश्यप और अनेक छात्र छात्राएं उपस्थित रहे.
(सिकंदरपुर संवाददाता संतोष शर्मा की रिपोर्ट)