सिकन्दरपुर ( बलिया), देश आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती मना रहा है. बलिया के सिकंदरपुर में गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई.
विद्यालय में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया. इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक डॉ. नरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने उनके जीवन से सीख लेने की सलाह सभी को दिया. उन्होंने कहा नेताजी का जीवन निःस्वार्थ सेवा भारत के लिए समर्पित था. इसीलिए उनकी जयंती को भारत सरकार ने पराक्रम दिवस के रूप में मनाने का निर्णय किया है.
प्रधानाचार्य राजेश गुप्त, मदन मोहन गुप्त, संतोष शर्मा, शौकत अली, अमृतकान्त सिंह, हेमंत राय, रामजी राय, कविन्द्र वर्मा, ओम प्रकाश वर्मा, तेज प्रकाश पांडेय, प्रकाश मिश्र, चन्द्रमा आदि भी इस मौके पर मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन त्रिलोकी नाथ पाण्डेय ने किया.
(सिकंदरपुर से संतोष शर्मा की रिपोर्ट)